UP ka case Hazaribagh jila mein auto ke pass girftari ke bare mein

 सुनीता देवी पति सुभाष प्रसाद ग्राम ओरिया हजारीबाग थाना के एक गरीब परिवार का निवासी जो पति ऑटो चालक है यूपी थाना ने जो उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने झारखंड हजारीबाग जिला औरैया थाना में पहुंचे और सुनीता देवी पति सुभाष प्रसाद को गिरफ्तार करने पहुंची यहां हजारीबाग थाना सुनीता देवी को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश भेजने का निर्णय भी ले लिए सुनीता देवी पर लगाए गए आरोप यह है कि इनका आधार कार्ड पता से एक मोबाइल नंबर चलाई जा रही है और इसी मोबाइल नंबर की सहायता से किसी दूसरे के अकाउंट से पढ़ाई लाख रुपैया निकासी किया गया जो कि यह दोनों ही गलत है बताया जा रहा है कि सुनीता देवी एवं उनका पति सुभाष प्रसाद कभी अपना राज छोड़कर कहीं बाहर गए ही नहीं और अपना अकाउंट की डिटेल्स में देखा गया जिस प्रकार से आरोप लगाई गई है पैसा निकासी करने का उनका डिटेल्स भी नहीं है और ना ही इस मोबाइल नंबर को कभी इन्होंने प्रयोग किया ना ही जानते हैं यह नंबर किसका है यूपी से आए ऑफिसर इन सारी परिस्थिति को देखते हुए अपनी जांच को पूरी करते हुए सुनीता देवी एवं उनका पति सुभाष प्रसाद को यूपी थाना बुलाया गया आप आकर मुझे जांच पड़ताल में सहायता करें आपका रहने खाने का उत्तम प्रबंध यूपी सरकार हमारे यहां करेगी आपको केवल सारी डिटेल्स के साथ यूपी थाना पहुंचे सुनीता देवी एवं उनके पति काफी घबराने के बाद एक लोकल अधिवक्ता की सहायता से सारी पेपर और जाने की तैयारी किए इससे इस गरीब परिवार को काफी मानसिक एवं परिवारिक में कष्ट करना पड़ रहा है।




Comments

Popular posts from this blog

Virindaban