Rahul or Rahul ke papa and Jija ko police ne di dhamki.

टाटीझरिया थाना राहुल पर लगाया तरह-तरह का आरोप

टाटीझरिया थाना राहुल के पापा और उनका जीजा को गिरफ्तार कर हवालात में 24 घंटों से ताजा कर रहे बड़ा बाबू।

गिरफ्तार करने की वजह पूछे जाने पर नहीं बता रहे हैं थाना प्रभारी और बड़ा बाबू गिरफ्तार बंधु करो बराबर टेक्चर दिए जा रहे हैं और साथ ही साथ पीटा भी जा रहा है।

राहुल के गांव से ग्रामीणों ने पूछने को जाते हैं थाना तो उन्हें भी थाना में बिठा दिया जाता है और उन्हें भी टॉर्चर करने लगे।

राहुल के पिता और जीजा को गिरफ्तार करने के 18 घंटे बाद बड़ा बाबू ने बताया कि राहुल को करना होगा सिलेंडर थाना में कारण नहीं बताया।

राहुल के पिता और जीजा को 24 घंटा गिरफ्तार हो जाने के बाद उनके माता-पिता को और ग्रामीणों को थाना प्रभारी और बड़ा बाबू के द्वारा कहां गया 2 दिन का महालत दे रहा हूं राहुल को थाना में लेकर आओ नहीं तो फिर से आकर थाना लाऊंगा

राहुल के पिता और जीजा को 24 घंटे के बाद टाटीझरिया थाना प्रभारी और बड़ा बाबू के द्वारा छोड़ा गया राहुल ने फिर किससे बात किए तो पता चला कि सीता और जीजा को बुरी तरह से पीटा गया और टॉर्चर किया गया साथ ही साथ ओके तो ₹50000/बड़ा बाबू ले लिया और दूसरे दिन और भी पैसा मांगा गया।

गिरफ्तार होने के कारण पूछा गया तो अंत में बताया बताया कि एसपी का बेटा को अपहरण किया गया है फिर बताएं कुछ समय के बाद 5 करोड रुपैया कचोरी हुआ है। थोड़ी देर बाद बताएं बरही प्रांगण में एटीएम की चोरी हुई है जिसमें आपका नाम भी बताया गया है। थोड़ी देर बाद बताया गया कि नहीं हजारीबाग से बगोदर विष्णुगढ़ जाने वाली मार्ग रोड पर गाड़ी का वसूली करते हो।

राहुल ने बाहर से ही पता करने का प्रयास कर रहा था कि किस कारण से हमारे परिवार को उठा कर हवालात में बंद कर रखे हैं टाटीझरिया थाना कुछ भी नहीं पता चला।

राहुल कुमार रजिस्टार ऑफिस, न्यायपालिका के चेंबर में उपस्थित सुधांशु जी, जो कार्यालय में ऑफिसर कार्यरत है। उनकी सहायता से टाटी झरिया थाना बड़ा बाबू और एसआई को दिनांक 1 अगस्त 2023 को फोन के द्वारा राहुल पर लगाए गए अपराध के बारे में जानने का प्रयास किया गया। जिसमें साफ-साफ बताने से टाटीझरिया थाना के बड़ा बाबू और एस आई ने मना कर दिया।  बताया नहीं जा सकता है।

राहुल ने एसपी साहब के आवास में एक आवेदन अपने बचाव को लेकर दिए और अपने आप को टाटीझरिया थाना को जाकर प्रमुख के सामने समर्पित किए हैं तकरीबन समय 7:00 बजे के बाद शाम कोबरा बाबू के द्वारा जोधा न से अलग-अलग बड़ा बाबू लोग भी आए और मुझे टॉर्चर करने लगे इसके बाद अंतिम में पता चला बड़ा बाजार थाना हजारीबाग टाउन में बड़ा बाबू भी साथ में थे जिन्होंने बताया हमारे क्षेत्र में एक ज्वेलर्स दुकान को लूटा गया कि आपके ऊपर संदेह होने के कारण आप उठाकर किया गया कल दिनांक 2 अगस्त 2023 बड़ा बाजार थाना में आकर मिलो और अभी मैं तुम्हें छोड़ रहा हूं।

दिनांक 2 अगस्त 2023 को बड़ा बाजार थाना राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया है।

नोट:- टाटीझरिया थाना बड़ा बाबू ने राहुल को धमकाया की एसपी साहब को तो आवेदन देता है रुको मैं तुझे बताता हूं।


TATIJHARIYA Thana

पुलिस अधीक्षक को मिला आवेदन टाटी झरिया थाना के विरोध में।



इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों को यह समझ में आता है कि टाटीझरिया थाना प्रभारी एवं बड़ा बाबू के द्वारा कई प्रकार का केसकर राहुल कुमार को जेल भेज देने का साजिश क्या था जैसे
1) 50000000 रुपैया चोरी करने के संबंध में।
2) एसबीआई डसी का बेटा को अपहरण करने के संबंध में।
3) बरही में हुई एटीएम का चोरी होने के संबंध में।
4) गाड़ियों से वसूली करने के संबंध में।
5) अंतिम भाग गई है कोई जरूरत में चोरी करने के संबंध में।

Comments

Popular posts from this blog

Virindaban