Itkhori/Chatra: नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

 Logo

Itkhori/Chatra: नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

newsscale

By

newsscale

March 4, 2023

  -

spot_img 


इटखोरीः नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल


इटखोरी(चतरा)। इंटर स्टेट शराब माफियाओं के विरूद्ध एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर नकली जहरीली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ गिरोह के दो तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित भुरकुंडा जंगल के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान कोलकाता से आ रही विजय रथ नामक यात्री बस से प्लास्टिक के दो बड़े बोरों में बंद विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त रॉयल स्टैग और एमसी डेविल्स कंपनी के करीब पांच हजार पीस बारकोड, होलोग्राम, स्टीकर, शिलिंग कैप व ढक्कन के अलावे दो फर्जी इलेक्ट्रॉनिक बिल व तस्करी में प्रयुक्त टीवीएस अपाची बाईक जप्त किया गया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के पितीज इलाके के जंगल में संचालित अवैध शराब भट्ठियों में निर्मित नकली जहरीली शराब में असली स्टिकर और शिलिंग कैप लगाकर तस्करों ने रची थी होली के दौरान बिहार व अन्य राज्यों में जहरीली शराब आपूर्ति करने की साजिश। एसपी के सटीक सूचना तंत्र ने तस्करों की योजना पर फेरा पानी। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज गांव निवासी बिरेन्द्र दांगी के पुत्र लक्ष्मण दांगी व रामदेव दांगी के पुत्र जितेंद्र कुमार दांगी हैं। वहीं पुलिसिया कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों और माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

Virindaban