Posts

Showing posts from March, 2023

Itkhori/Chatra: नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Image
 Logo Itkhori/Chatra: नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल newsscale By newsscale March 4, 2023   - spot_img  इटखोरीः नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल इटखोरी(चतरा)। इंटर स्टेट शराब माफियाओं के विरूद्ध एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर नकली जहरीली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ गिरोह के दो तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित भुरकुंडा जंगल के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान कोलकाता से आ रही विजय रथ नामक यात्री बस से प्लास्टिक के दो बड़े बोरों में बंद विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त रॉयल स्टैग और एमसी डेविल्स कंपनी के करीब पांच हजार पीस बारकोड, होलोग्राम, स्टीकर, शिलिंग कैप व ढक्कन के अलावे दो फर्जी इलेक्ट्रॉनिक बिल व तस्करी में प्रयुक्त टीवीएस अपाची बाईक जप्त किया गया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के पितीज इलाके के जंगल म

Mamta devi Ramgard vidhayak

Image
 रामगढ़ विधायक ममता देवी के खिलाफ। बताया जाता है कि आईपीएल कंपनी प्रदूषण फैलाने के खिलाफ में रामगढ़ विधायक ममता देवी बैठी थी धरना पर जिस दौरान हुई गोली बारूद इसमें कुछ लोगों की गई जान काफी दिनों से चल रही ममता देवी के ऊपर मुकदमा फिलहाल में मुकदमा ममता देवी के खिलाफ जा पहुंची और सजा सुनाई गई 5 सालों की किंतु बड़ा दुखद बात यह है जो गलत किया या ना किया उसकी तो सजा हुई हुई हुई पर एक व्यक्ति की बिना गुनाह किए सजा भुगतना पड़ रहा है वह व्यक्ति मां बेटी कौन है आइए जानते हैं वह मात्र 3 महीने का बच्चा पृथ्वी पर जन्म लिया और उनकी परवरिश बिना माता-पिता के समक्ष किया जाएगा मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी अपराध की जा रही है उस बेकसूर व्यक्ति जो 2 महीने 3 महीने का है। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid028KcSUuroA8DjQCHZi5ZzuwCBccdG6gL15yrB5mBJmdb5XDig2DnYWjRa1WmmBMtxl&id=100088163471849&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0TZQuW2XRainyrxYTDo1wuicB8pejHcXqC3MrmGRcqZX5u2bLq6hKojCapvKTC5ZUl&id=100088163471849&sfnsn=wiwspwa&mib

Dialysis centre in Delhi

 डायलिसिस सेंटर। डायलिसिस सेंटर या दिल्ली में है कहा जाता है कि इस सेंटर के अंदर तमाम लोगों को फ्री में इलाज किया जाएगा और फ्री में भोजन दी जाएगी किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगेगा जिसके कारण यहां पर कैश काउंटर वगैरह नहीं बनाई गई है ताकि किसी भी प्रकार से पब्लिक को जीत का सामना ना करना पड़े धन्यवाद।

हजारीबाग पुलिश अधीक्षक कटकमसांडी थाना प्रभारी को लाइन हाजीर करे साथ ही दोषी पुलिश कर्मी को उचित सजा दे , अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ।

Image
  प्रेस विज्ञप्ति *हजारीबाग पुलिश अधीक्षक कटकमसांडी थाना प्रभारी को लाइन हाजीर करे साथ ही दोषी पुलिश कर्मी को उचित सजा दे , अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ।* अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते दिन 5/3/23 को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के युवा प्रकोष्ठ जिला संगठन मंत्री रौशन पाण्डेय व उनके पिता जी अपने दुकान पर थे । इसी समय पुलिश कर्मी अपनी बाइक उनके दुकान के सामने लगा दिए , पुलिश कर्मी सिविल में थे जिस कारण उनकी पहचान नही हो पाई । जब बाईक हटाने को कहा गया तो कर्मी अपनी पुलिशिया रौब दिखाने लगे और रौशन पाण्डेय को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया । जहाँ उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया । इस घटना का अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ पूर्ण विरोध करती है , साथ ही हज़ारीबाग पुलिश अधीक्षक से मांग करती है कि मामले को गम्भीरती से लेते हुए ऐसे पुलिश कर्मी पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे अन्यथा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी ।

होली का भारी संख्या में भिड़ खांसी की दुकान पर।

Image
 आज होली का दिन है 8 मार्च 2023 हजारिबाग गली से लेकर टाउन तक कोई दिखाई नहीं दे रहा आज का मौसम भी सुहाना है किंतु खस्सी मुर्गा मीट की दुकान पर भारी मात्रा में भीड़ उमड़ रही है जो दुकानदारों के द्वारा के भिड़ संभाले नहीं जा रही है।

Jhanda Chowk traffic

Image
  झंडा चौक हजारीबाग में लगी भयंकर जाम ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करने से तथा ट्रैफिक मास्टर अपने कार्य को छोड़कर अपनी कार्य को छोड़कर कहीं और जाकर बैठे रहते हैं जिसके कारण झंडा चौक में भारी मात्रा में हमेशा जाम हो जाता है जनता से पूछने के बाद बताया जाता है कि यह यहां की पुरानी रीति रिवाज है यहां पर नहीं समझेंगे। Figure number 1 Figure number 2 Figure number 3

होली त्यौहार

Image
सोनूतन  IAS अकैडमी हजारीबाग के छात्र छात्राओं ने जमकर मनाए होली त्यौहार और फिर ली विदाई घर जाकर मनाएंगे परिवारों के साथ होली। बताया जा रहा है कि सलूशन आईएएस अकैडमी पुणे 10 मार्च 2023 को खुलेगी। Figure number 1 Figure number 2   Figure number 4 

होली त्यौहार

Image
B web technology training computer centre, आज दिनांक 4 मार्च 2023 को बी वेब टेक्नोलॉजी कंप्यूटर सेंटर जोरो  शोर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं अपनी  छात्र छात्राओं के साथ मनाते हुए सेन्टर छुट्टी दी गई दिनांक 10 मार्च को पुनः अपने समय पर क्लास प्रारंभ की जाएगी धन्यवाद। Figure number 1 Figure number 2 Figure number 3 Figure number 4 Figure number 5 Figure number 6

Ranjan's Wife in hospital

Image
 रंजन अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे हजारीबाग हॉस्पिटल Dr प्रीति रानी निकट बुढ़वा महादेव मंदिरके यहां काफी समय के बाद नंबर आने पर हुई जांच बताया गया रंजन के पत्नी को होने वाले बच्चा के गले में फंसा है और बच्चा गुम गया है प्रसव के समय तक सुधार होने की संभावना है यह है अल्ट्रासाउंड होने वाला ऑफिस है Figure number 1   Figure number 2 Figure number 4 Figure number 5 Figure number 6