बताएं क्या है अंतर 1947 से पहले अंग्रेज राज और 1947 के बाद पुलिस का राज


बताएं क्या है अंतर 1947 से पहले अंग्रेज का  राज और 1947 के बाद पुलिस का राज, इन दोनों में कोई अंतर नहीं

 
अंग्रेजों के जुल्मों से 1880 से 1920 के बीच 10 करोड़ भारतीय मारे गए (प्रतीकात्मक फोटो)


NEXTPREV

Britain India: हमारे इतिहास में अंग्रेजी राज जुल्मों की दास्तानों से भरी किताब है. दुनिया के कई देशों पर अंग्रेजों ने राज किया. भारत भी उनमें से एक रहा है. ब्रिटेन ने 200 साल तक भारत पर राज किया. इस दौरान अंग्रेजी राज के क्रूर चेहरे से जुड़ी कई कहानियां आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है.



ब्रिटिश उपनिवेशवाद को अगर कुछ शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है तो वो है हिंसा, रंगभेद और आर्थिक शोषण. ब्रिटिश राज कितना खूंखार था, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ 40 साल के दौरान ही ब्रिटेन की दमनकारी नीतियों और कानूनों की वजह से 10 करोड़ से ज्यादा भारतीयों की जानें चली गई थी. हाल ही में जारी एक शोध में ये बात निकल कर आई है.





Hazaribag News: घूसखोरी में महिला थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें ACB ने कैसे बिछाया जाल

Demand for Bribe: रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजारी बिरुआ ने रामगढ़ अंतर्गत मांडू थाना क्षेत्र के दिग्वार गांव के रहनेवाले तपन से एक केस को मैनेज करने के लिए 10 हजार रुपये घूस की मांग की थी. जिसके बाद तपन ने हजारीबाग एसीबी को लिखित आवेदन दी. योजना के अनुसार घूस की रकम 4 जनवरी को देना तय किया गया. 4 जनवरी को हजारीबाग एसीबी टीम ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजारी बिरुआ को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और दोपहर करीब 12:00 एसीबी को सफलता मिली.

<html>

<Body>

    <H1><centr><b>registration of Avery type Dukan. </B> </Centr> </h1>

<Marquee>Click here Online registration forms</Marquee>


    </Body>

</Html>



</body>

Comments

heera rawani said…
This comment has been removed by a blog administrator.

Popular posts from this blog

Virindaban